सैनिक स्कूल रिजल्ट कटऑफ देखें, इतने नंबर पर होगा एडमिशन : Sainik School Result Cut Off Marks 2025

Sainik School Result Cut Off Marks 2025 : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थी और उनके माता-पिता को रिजल्ट 22 मई 2025 को देखने को मिलेंगे। उससे पहले सैनिक स्कूल कक्षा 6 9 में कितने नंबर पर एडमिशन होगा जानने के लिए यहां से सैनिक स्कूल कट ऑफ मार्क्स कैटिगरी वाइज चेक करें।

सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा पिछले महीने 5 अप्रैल को देश भर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी। ऐसे में सभी माता-पिता जो अपने बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए की कितने नंबर पर इस वर्ष सेलेक्शन किया जाएगा।

देश के सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन अलग-अलग कट ऑफ पर किए जाते हैं। क्योंकि इनमें सीटों की अलग-अलग होती है। आपने जिस सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा दी है उसकी संभावित कट ऑफ यहां कैटिगरी वाइज चेक करें छात्र और छात्रों के लिए अलग-अलग कैटिगरी वाइज दिया गया है।

Sainik School Result Cut Off Marks 2025

सैनिक स्कूल के लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न के अनुसार कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में कुल 300 अंक के प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें 125 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल है। वही कक्षा 9 के प्रवेश परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुछ अंक 400 निर्धारित है। दोनों कक्षा के विद्यार्थी का सिलेक्शन कट ऑफ मार्क्स अधिक अंक लाने पर किया जाएगा।

सैनिक स्कूल कक्षा 6 कटऑफ मार्क्स 2025 (संभावित)

सैनिक विद्यालय में सिलेक्शन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, डिफेंस कैटिगरी, होम स्टेट कोटा सबके लिए अलग-अलग जारी होता है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 में 300 में से कितने नंबर लाने पर सिलेक्शन होगा? इसका संक्षिप्त विवरणनिम्न तालिका में दिए गए सैनिक स्कूल क्लास 6 कट ऑफ मार्क्स में चेक करें –

CategoryCut Off Marks (Expected)
General270-275
OBC265-270
SC268-270
ST261-264
Defence Category265-269

सैनिक स्कूल कक्षा 9 कटऑफ मार्क्स 2025 (संभावित)

कक्षा 6 के साथ-साथ सैनिक स्कूल कक्षा 9 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसलिए जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 9 में एडमिशन के लिए परीक्षा दिए हैं, उनका सिलेक्शन सैनिक स्कूल कक्षा 9 में 400 अंक में से कितने नंबर लाने पर किया जाएगा? यह आंकड़े यहां दिए जा रहे हैं सैनिक स्कूल कक्षा 9 के अनुमानित कट ऑफ मार्क्स में देख सकते हैं –

CategoryCut Off Marks (Expected)
General280-290
OBC265-280
SC250-265
ST240-255
Defence Category270-285

सैनिक स्कूल न्यूनतम पासिंग मार्क्स 2025

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किया गया है। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को न्यूनतम 45% अंक, ओबीसी और एससी एसटी को न्यूनतम 40% अंक और दिव्यांग विद्यार्थियों को 35% अंक प्राप्त करना होता है।

AISSEE 2025 • सैनिक स्कूल रिजल्ट कब आएगा कक्षा 6 और 9?

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) इस वर्ष 5 अप्रैल को आयोजित किया गया है। कक्षा 6 और 9 की परीक्षा 5 अप्रैल को होने के बाद 5 मई को उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अब सैनिक स्कूल रिजल्ट का इंतजार है जो इसी महीने 22 मई 2025 को जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट EXAMS.NTA.AC.IN/AISSEE पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट आने पर जिनके अंक कट ऑफ मार्क्स से अधिक होंगे उनके ही नाम एडमिशन मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे। काउंसलिंग के जरिए मेरिट लिस्ट जारी करते हुए विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा। सिलेक्शन लिस्ट में नाम आने पर विद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करना होगा साथ ही मेडिकल टेस्ट के बाद विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा।

AISSEE 2025 Class 6th ResultCheck Now
AISSEE Class 6 Merit ListDownload
AISSEE 2025 Class 9th ResultCheck Now
AISSEE Class 9 Merit ListDownload

सैनिक स्कूल कक्षा 6 9 रिजल्ट 2025 कब आएगा?

सैनिक स्कूल कक्षा 6 9 रिजल्ट 22 मई 2025 को आएगा।

सैनिक स्कूल कटऑफ 2025 कितनी जाएगी?

सैनिक स्कूल कटऑफ 2025 कितनी जाएगी, इसका विवरण कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए अलग अलग संभावित कटऑफ में देख सकते हैं।

Leave a Comment